How to become IT Professional in Hindi in 2024

How to become IT Professional in Hindi

आजकल आयटी क्षेत्र मे नोकरी की उपलब्धि बढ रही है। इसी का फायदा आज के युवाओं को हो रहा है। आज की युवा पीढ़ी को रोजगार की उपलब्धि का बड़ा कारण आयटी क्षेत्र में हुए बदलाव है। अगर आप भी आयटी क्षेत्र में आकर अपना करियर बनाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

आपको इस लेख के माध्यम से आयटी क्षेत्र में प्रोफेशनल बनने के लिए जरूरी जानकारी देने वाले है।

आयटी क्षेत्र के डिमांडिंग जॉब्स

अभी के समय में आयटी क्षेत्र में अलग अलग जॉब्स मिलते है। आपको इनमे से किसी एक क्षेत्र में अपने करियर को देखना है।

  • आय टी क्षेत्र में हार्डवेयर में भी बहुत सारे जॉब्स है। हार्डवेयर में टेक्निकल सपोर्ट, इंस्टालेशन जैसे जॉब उपलब्ध है। हर एक कंपनी में हार्डवेयर डिपार्टमेंट जरूरी होता है।
  • वेबसाइट डिजाइन में भी आज नौकरी उपलब्ध है। वेबसाइट डिजाइन में फुल स्टैक डेवलपमेंट, जावा जैसे डेवलपर की जरूरत है। आपको वेबसाइट बनाने का कार्य इस फील्ड में करना पड़ता है।
  • प्रोग्रामिंग में अधिकतर कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर बनाने का होता है। प्रोग्रामिंग में C, C++ और जावा जैसी ट्रेंडिंग प्रोग्रामिंग भाषाएं इस्तेमाल की जाती है।
  • डेटाबेस पर कार्य करने वाले भी डेवलपर की जरूरत होती है। डेटाबेस में कार्य करने वाले एक्सपर्ट डेटाबेस को ऑप्टिमाइज और बेहतर बनाए रखते है।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कंपनी के लिए किसी कार्य को करने वाले सॉफ्टवेयर को बनाने का काम करते है। इसमें कुछ प्रक्रिया के माध्यम से किसी प्रॉब्लम को सुधारा जाता है।
  • नेटवर्किंग क्षेत्र में भी जॉब उपलब्ध है। इसमें कंप्यूटर के नेटवर्किंग को और बेहतर बनाना कार्य होता है।
  • टेस्टिंग में भी डेवलप किए गए प्रोडक्ट को टेस्ट करने का काम किया जाता है।

आयटी क्षेत्र में जॉब कैसे पाएं?

अगर आपको भी आयटी क्षेत्र में जॉब चाहिए तो इस जानकारी को फॉलो करे!

  • आपकी पसंद चुने

आयटी क्षेत्र में बहुत अलग अलग फिल्ड उपलब्ध है। आपको उनमें से किस क्षेत्र में पसंद है उसे चुनना जरूरी है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, नेटवर्किंग जैसे अलग क्षेत्र में से खुद का इंटरेस्ट चुने। आपने अगर कोई कोर्स किया है तो उस कोर्स के अनुसार ही आपको आय टी में जॉब मिलेगी। इसलिए कोर्स चुनने से पहले भी आपके इंटरेस्ट को पहचानें।

  • आपके इंटरेस्ट के अनुसार शिक्षा प्राप्त करे

आयटी क्षेत्र में आने के लिए आपको किसी फिल्ड में डिग्री का होना जरूरी बन गया है। अगर आपके पास आयटी क्षेत्र से संबंधित किसी कोर्स की डिग्री है तो आपको आयटी में जल्दी एंट्री मिल सकती है। अगर आप नॉन आयटी क्षेत्र से है तो आपको किसी एक्स्ट्रा कोर्स को करके आयटी क्षेत्र में आना होगा।

आपको नॉन आयटी से आयटी क्षेत्र में आने के लिए CDAC जैसे कोर्स उपलब्ध है। आप अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म Udemy, Coursera और eDx से कोर्स कर सकते है।

  • सर्टिफिकेट कोर्स करे

आप खुद को बकियोंसे अलग बनाना चाहते है तो सर्टिफिकेट कोर्स करना आपके लिए जरूरी है। आपको अलग अलग कोर्स प्लेटफार्म से सर्टिफिकेट कोर्स मिलते है। Amazon के AWS से, गूगल के क्लाउड से और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के भी सर्टिफिकेट कोर्स मार्केट में उपलब्ध है।

  • प्रोजेक्ट्स पर काम करे

जॉब पाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम किया होना लगभग जरूरी होता है। हर एक कंपनी को उसके एम्प्लॉय का कुछ एक्सपीरियंस होना जरूरी है। आपको इसके लिए किसी खुद के सोचे और खुद से बनाए हुए प्रोजेक्ट पर काम करना होगा। प्रोजेक्ट्स के माध्यम से आपको एक्सपीरियंस प्राप्त होता है। इसका फायदा आपके आयटी क्षेत्र के इंटरव्यू में जरूर दिखाई देगा।

  • इंटर्नशिप

किसी भी क्षेत्र में जॉब से पहले कुछ अनुभव का होना जरूरी है। आयटी क्षेत्र में भी इस अनुभव को प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप करना जरूरी है। आपको आपके प्रोजेक्ट और सर्टिफिकेट स्किल्स के अनुसार किसी कंपनी में स्टाइपेंड के साथ या फिर स्टाइपेंड के बिना इंटर्नशिप करनी होगी। इंटर्नशिप से आपको एक प्रकार से कंपनी में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा।

FAQ

Q. क्या आयटी प्रोफेशनल बनने के लिए कंप्यूटर सायंस क्षेत्र में डिग्री जरूरी है?

आयटी क्षेत्र में आज कंप्यूटर सायंस के बिना भी प्रवेश मिलता है। आपको बस अपने स्किल्स पर ध्यान देने की जरूरीता है।

Q. क्या आयटी प्रोफेशनल बनने के लिए कोडिंग करना जरूरी है?

अगर आप हार्डवेयर क्षेत्र में है तो कोडिंग की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आपको डेवलपमेंट में काम करना है तो कोडिंग आना आयटी प्रोफेशनल के लिए जरूरी है।

Q. आयटी प्रोफेशनल की सैलरी कितनी होती है?

आयटी प्रोफेशनल के अनुभव के अनुसार 4 लाख प्रति वर्ष से लेकर 40 लाख प्रति वर्ष तक सैलरी होती है।

Conclusion

अगर आपको प्रोग्रामिंग, कोडिंग में रुचि है तो आपका आयटी क्षेत्र में जॉब करना एक सही निर्णय है। आपको इसके लिए सर्टिफिकेट कोर्सेस और प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आयटी क्षेत्र में आज के समय में जॉब की उपलब्धि बड़ी मात्रा में है लेकिन आने वाले समय में इसका प्रमाण कम होने वाला है।

नमस्कार मित्र आणि मैत्रिणींनो. हा लेख वाचण्यासाठी खूप खूप आभारी आहे. माझे नाव प्राची पाटील आहे. माहितीदर्शक ही वेबसाइट संपूर्णपणे मराठीमध्ये आपल्या सेवेमध्ये मी तयार केली आहे. या वेबसाइट वरती तुम्हाला शैक्षणिक, आर्थिक, तंत्रज्ञान यांसोबत रोजच्या जीवनात उपयोगी पडणारी मराठी माहिती आम्ही उपलब्ध करुन देत आहोत. जर तुम्हाला आमच्या वेबसाइट वरील कुठल्याही मजकुरामध्ये काही चुकीचे अथवा गैर वाटत असेत तर आमच्याशी संपर्क करा.

Leave a Comment